आज योग फ्रंट संस्था के संस्थापक विनय पुष्करणा द्वारा पंजाब सरकार के प्रतिनिधि एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां को उनके निवास स्थान पर मिल ज्ञापन पत्र दिया गया। कानून के बेहतरीन जानकार सेखवां ने कहा कि यह विषय समाज कल्याण और अधिकारों से जुड़ा हुआ है और वह बतौर एडवोकेट सदैव न्याय के पक्षधर रहे हैं इस लिए वह इस मुद्दे को सरकार के समक्ष विशेष प्राथमिकता से उठाएंगे। और जल्द से जल्द योग के लिए कानून की मांग को पूर्ण करके राज्य को पूरे भारत मे एक पहिचान देंगे। सेखवां का कहना है कि पंजाब गुरुओं पीरों ऋषियों मुनियों की धरती है अतः यहां पर किसी के साथ अन्याय नही होने देंगे अतः योग शिक्षकों को उनके अधिकार सम्मान सहित मिलेंगे और समाज को बेहतरीन यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से शिक्षित एवं पंजीकृत योग शिक्षक उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं योग फ्रंट संस्था के संस्थापक विनय पुष्करणा ने उनको 7462 लोगों कर समर्थन वाला पत्र प्रदान करते हुए धन्यवाद किया।